उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: राजारानी विहार के सैकड़ों घरों में सुबह सुबह आफत.उफनते रस्किया नाले का गंदा पानी कूड़ा घुसा.दिखिए कैसे कालोनी वासियों ने दिखाया नुकसान.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
हल्द्वानी के बिरला स्कूल को जाने वाले रास्ते के पास पड़ने वाली कालोनियों के सैकड़ों घरों में हल्की बारिश में ही शहर का कूड़ा घुस गया है.रात हुई बारिश के बाद शहर के लिये आफत बना रस्किया नाला उफना गया और शहर का सारा कूड़ा लोगों के लिए आफत लेकर आया है.
राजारानी विहार हल्द्वानी की पाश कालोनियों में शुमार है स्थानीय निवासी जमन सिंह कनवाल की स्कूल के बाहर दुकान है उनकी दुकान से आगे छडैल रोड तिराहे तक बिरला स्कूल का रास्ता हल्द्वानी के कूड़े से पटा पड़ा है.योगेश कनवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष हो रही इस बर्बादी से उनके व्यवसाय को नुकसान हो रहा है शहर की दुकानों घरों का कूड़ा राजारानी विहार के लोगों के लिए आफत लेकर आया है इस सड़क पर स्थित दुकानें बंद है.स्थानीय लोगो के घर के अंदर गंदा पानी घुस गया,राजारानी विहार निवासी अमित पांडे,के सोफे कालीन खराब हो गए हैं,रसोई बाथरूम में कीचड़ भरा हुआ है लगभग यही हाल सभी घरों के हैं.अमित मोहन जोशी हरीश जोशी ने बताया कि सुबह उठकर उन्होंने 3 घंटे सफाई की. इस गंदगी से क्षेत्र में संक्रामक बीमारी फैल सकती है अमित पांडे बताते हैं कि निगम में शामिल सड़क का ऊपरी हिस्से में स्थित इस नाले की कभी ही सफाई हुई हो पिछले वर्ष भी पूरा इलाका इसी तरह गंदगी से पट गया था किसी ने क्षेत्र की सुध नहीं ली अगर जिम्मेदार विभाग बारिश से पहले चेत जाते तो उनका नुकसान बच जाता,हिलवार्ता ने मौके पर देखा कि कॉलोनी के लोग खुद अपने घरों की सफाई करने में लगे हैं राजारानी विहार के लगभग 200 घरों में नाले का गंदा पानी घुसा है.
निगम की सफाई टीम नाले की सफाई के लिए पहुचं गई थी कर्मचारियों के हाथपांव फूले हैं कि सैकड़ों टन मलवा कैसे हटाया जाए,जेसीबी बुला ली गई है दिन भर में कूड़ा साफ हो पायेगा.सुबह स्कूल जाते हुए बच्चों को सड़क में कीचड़ के चलते काफी परेशानी हुई है.
हरीश जोशी,अमित पांडे ने कहा कि जब अधिकारियों को इस नाले हर साल होने वाली बर्बादी की जानकारी है तब भी नाले की सफाई की व्यवस्था नहीं की गई कूड़े में अधिकतर प्लास्टिक,थर्माकोल बहकर आया है नाले के पास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाया जाए एक टीम बनाकर इस स्थिति से निपटा जा सकता था,कालोनी के लोगों में रोष है लोगों ने कहा कि नगर निगम,सिचाई विभाग अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं निभा रहा है अभी तो बरसात की शुरुवात है आने वाले दिनों में कई निचले इलाकों के लोग डरे सहमे हुए हैं.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com