उत्तराखण्ड
जरूरी खबर uttrakhand: राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रवेश से वंचित स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका,10 से 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खुली,आदेश जारी पढ़िए @हिलवार्ता
उत्तराखंड : राज्य के महाविद्यालयों में एडमिशन पाने से वंचित रह गए छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश प्रक्रिया दो दिन के लिए खोल दी गई है । आज जारी संशोधित आदेश में प्रदेश भर के सभी विश्विद्यालयों को जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी दो दिन के लिए 10 अगस्त से 12 अगस्त आन लाइन आफ लाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा ।
ज्ञात रहे कि वर्ष 2023 -2024 सत्र के लिए समर्थ पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई जबकि प्रवेश संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि 14 अगस्त रखी गई थी । शासन द्वारा आज जारी आदेश में प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय यानी 14 अगस्त ही रखी गई है जबकि संशोधित आदेश में केवल रजिस्ट्रेशन के लिए दो दिन और दिए गए हैं ।
आज हुए आदेश से इधर प्रवेश से वंचित छात्रों को एक और मौका होगा ज्ञात रहे कि इस सत्र में कई स्ट्रीम्स में निर्धारित सीटों के सापेक्ष एडमिशन कम हुआ है आज जारी हुए आदेश के बाद खाली सीटों पर और एडमिशन की संभावना देखी जा सकती है ।
Op pandey
@hillvarta news