Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान 6, 11,एवम 16 अक्टूबर को. 12 जिलों के 43 लाख से अधिक वोटर,7491,ग्राम पंचायतें चुनेगी अपनी सरकार .पूरा पढ़िए@हिलवार्ता

बहुप्रतीक्षित पंचायत चुनावों की आज घोषणा हो गई है राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री चंद्रशेखर भट्ट ने आज 12 जनपदों में पंचायत चुनाव की समय सारणी पर मुहर लगा दी साथ ही सचिव पंचायती राज ने समय सारिणी जारी कर दी है,पंचायत चुनावों के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार 20 सितंबर से 24 सितंबर तक पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन किये जा सकेंगे 22 सितंबर को नामांकन नहीं होंगे,25 सितंबर से 27 सितंबर तक नामंकन पत्रों की जांच होगी नाम वापसी की तिथि 28 सितंबर रखी गई है.
ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्य चुने जाने हैं पंचायत चुनाव 2019 तीन चरणों मे होंगे चुनाव पहले में मतदान 6 अक्टूबर दूसरे में 11 अक्टूबर तीसरे में 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

तीनो चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में 6 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए प्रतियाशियों को प्रतीक चिन्ह 29 सितंबर को आबंटित होंगे जबकि 11 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव चिन्ह आबंटन 4 अक्टूबर 16 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए प्रतियाशियों को चुनाव चिन्ह 9 अक्टूबर को दिए जाएंगे मतगणना की तिथि 21 अक्टूबर रखी गई है यानी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड में पंचायतें अस्तित्व में आ जाएंगी.

जिलेवार विकासखण्डों में कब होगा चुनाव दिखिए
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags