उत्तराखण्ड
हल्द्वानी : Nainital Bank की स्थापना के 102 साल पूरे, स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित,खबर@हिलवार्ता
Haldwani
आज यहां नैनीताल बैंक ने अपनी स्थापना के गौरवशाली 102 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । स्थानीय एमबी कालेज प्रांगण में बैंक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकत्र हो बैंक की प्रगति में शामिल ग्राहकों सुभचिंतकों का आभार जताया और कहा कि बैंक प्रतिदिन नई टेक्नोलॉजी का समावेश कर अपने ग्राहकों को उत्तम सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है ।
आज आयोजित इस समारोह का शुभारम्भ डा जोगेंदर पाल सिंह रौतेला महापौर नगर निगम हल्द्वानी किया । मेयर ने बैंक के अधिकारियों संग केक काटकर खुशी जाहिर की और कहा कि नैनीताल बैंक की बैंकिंग में सेवाएं उत्कृष्ट हैं ही साथ ही समय समय पर बैंक द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं ।
ज्ञात रहे कि रैली रैली में कई बैंक कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान और रैली निकाली जिसमे जागरूकता संदेश दिया गया । बैंक कर्मियों ने अपने हाथों मैं रिजर्व बैंक द्वारा जागो ग्राहक जागो संबंधी पट्टिकायें ले रखी थी और समाज में बैंकिंग जागरूकता बढ़ाने के लिए अनेक नारे लगाते हुए चल रहे थे ।
क्षेत्रीय प्रबंधक हल्द्वानी श्री यू सी रुवाली ने हिल वार्ता को बताया कि आज आयोजित 102 वीं स्थापना दिवस रैली में आसपास की शाखाओं के लगभग दो सौ कर्मचारी शामिल रहे ।
क्षेत्रीय प्रबंधक रूवाली ने बताया कि वर्तमान में बैंक की 168 शाखाएं पांच राज्यों में स्थित हैं तथा तीन क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी देहरादून व दिल्ली मैं स्थित हैं। नैनीताल बैंक का प्रधान कार्यालय नैनीताल में है। स्थापना दिवस कार्यक्रम नैनीताल, हल्द्वानी रीजन सहित अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
रैली में क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्रा रूवाली, वाइसप्रेसिडेंट अमर सिंह आईटी हेड दीपक बिष्ट उप क्षेत्रीय प्रबंधक रुचि पंत व सोमित मान सहित दो सौ कर्मचारी उपस्थित रहे । ज्ञात रहे कि बैंक पिछले १०२ वर्षों से अनवरत उत्तराखंड सहित पांच राज्यों दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है ।
Oppandey @
Hillvarta news