उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के चमोली जिले में हुआ भीषण हादसा, नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर फैले करंट से दो दर्जन से अधिक लोग झुलसे कई की हालत नाजुक खबर@hillvarta
उत्तराखंड के चमोली जिले से बड़ी दुर्घटना का समाचार है जिसमे चमोली के पास चल रहे नमामि गंगे प्रोजेक्ट में सुबह करंट की चपेट में दो दर्जन से अधिक लोग आ गए जिनमें 11 की हालत गंभीर् बताई जा रही है । हादसा बुधवार यानी आज सुबह हुआ है। पुलिस के अनुसार चमोली बाजार के समीप नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैल गया जिससे कई लोग झुलसे हैं।
बताया जा रहा है कि साइट पर 24 लोग मौजूद थे, जिसमें से करीब 11 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गंभीर कई लोगों के जिंदा बचने उम्मीद नहीं है हालांकि अभी किसी की भी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
हिल वार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट