Connect with us

उत्तराखण्ड

जिम कॉर्बेट पार्क के आसपास गांवों को स्थानीय स्तर पर मजबूत करने के लिए मंथन,आइये पढ़ते हैं पूरा @हिलवार्ता

रामनगर (नैनीताल) जिम कॉर्बेट पार्क अपने आप मे एक बड़ा ब्रांड है जो एक अन्तराष्ट्रीय पहचान रखता है,इस ब्रांड इमेज का फायदा स्थानीय ग्रामीणों को देने के लिए उनकी आजीविका को बढाने के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किये जायेंगे.यह कहना है जाने माने पर्यावरणविद डॉ० अनिल प्रकाश जोशी का ,उनकी पहल पर आयोजित कार्यशाला में कॉर्बेट पार्क प्रशासन, पर्यावरणविद, ग्रामीण और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल रहे. जिसमे पार्क से सटे गांवों में ग्रामीणों को कच्चा माल मुहैया करवाने के अलावा हुनर का प्रशिक्षण देने के साथ ही बाज़ार उपलब्ध कराने की बात कही गई है .

बनवारी मधुवन सभागार में आयोजित कार्यशाला में हैसको के संस्थापक डॉ० अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि वन कानूनों व कॉर्बेट का संरक्षण के लिए अहम योगदान है किन्तु इनकी कीमत कॉर्बेट पार्क के आसपास बसे ग्रामीणों को चुकानी पड़ रही है. खेती किसानी को नुकसान है और विकास की संभावनाएं क्षीण है, ऐसे में पार्क के इर्द गिर्द बसे ग्रामीणों को रोज़गार के नये मौके उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए कॉर्बेट आने वाले पर्यटकों को स्थानीय संसाधनों से बने उत्पाद बेचने के लिए प्रेरित किया जाना है, इसके लिए खास तौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर जोर दिया जायेगा.
कार्यशाला में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ,कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल , राष्ट्रीय बीज निगम के अध्यक्ष विनोद गौड़,सहित स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे कार्यक्रम का कल्पतरु सचिव मितेश्व्र आनंद व गणेश रावत ने संचालन किया ।
कार्यशाला में आईसीआईसीआई फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह, वन ग्राम समिति अध्यक्ष एस लाल, ललित कड़ाकोटि, इमरान खान, कॉर्बेट फाउंडेशन के डॉ हरेन्द्र बर्गली, सावित्री गरजोला, इमरान खान, ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, गोट विलेज के रुपेश राय , संतोष मेहरोत्रा, मनोहर मनराल, ढेला ईडीसी के रमेश अधिकारी, कॉर्बेट ग्राम विकास समिति के मोहन पाण्डे, एसडीओ रमाकांत तिवारी, एजी अंसारी, वेस्ट वारियर की मीनाक्षी पाण्डेय, सुमंत घोष, निशांत पपने, डॉ देवीदत्त दानी, गर्जिया मंदिर समिति अध्यक्ष केएस अधिकारी, सुमित लखोटीया, रमेश बिष्ट, आरएस भंडारी, पायनियर्स अध्यक्ष विजय सिंह, रेंजर मदन बिष्ट, अनुपम शुक्ल, कौशिक मिश्रा, राजेश भट्ट समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags