उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़ : एल.एस.एम.रा.स्ना.महाविद्यालय में Anti corruption जागरूकता अभियान के तहत हुए कई कार्यक्रम पढ़े@हिलवार्ता
एल.एस.एम.रा.स्ना.महाविद्यालय पिथौरागढ़ में आज एंटी करप्शन जागरूकता बढ़ाने हेतु कई कार्यक्रम संपन्न हुए । कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता स्लोगन कंपीटीशन और समूह गान के जरिए जागरूकता के लिए संदेश दिया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र छात्राओं,शिक्षकों महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी भट्ट और, अतिथि की रेखा मौजूद रही , उपस्थित प्राध्यापकों में प्रोफेसर प्रेमलता पंत,डा बबीता,डा सविता,डा नमिता,डा रीता,डा गंगा,डा गणेश ,डा कामना,डा विभाग,डा हेमचंद्र पांडेय,डा आशुतोष पांडेय, प्रोफेसर रमेश सिंह, प्रोफेसर राजीव मिश्रा,डा गोविंद सिंह,डा रीतिका,डा इन्दु,डा गंगोत्री,डा मुकेश पाण्डेय,डा अमित जोशी, डा नन्दन सिंह, डा कविता,डा शिवानी,डा दीपक पंत,डा पीताम्बर अवस्थी सहित,छात्र संघ पदाधिकारी चित्रा जोशी शिक्षा संकाय, भौतिक विज्ञान,गणित, भूगोल, इतिहास, संगीत, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत,भू विज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान , शोधार्थी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से एक निबंध प्रतियोगिता में मनीषा चौधरी प्रथम,पवन सिंह द्वितीय, अभिषेक पोखरिया तृतीय श्लोगन प्रतियोगिता में अभिषेक पोखरिया प्रथम नीलम द्वितीय , पल्लवी खर्कवाल तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में सुभांशु मिताली प्रथम, सुमित खर्कवाल मेधा विष्ट, द्वितीय तथा निधि,नीलम तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में डा. गणेश,डा कामना,डा बबीता,प्रो प्रेमलता अपना संबोधन किया और बताया कि भ्रष्टाचार के प्रति कैसे जागरूक हों और अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए समाज में जनमानस जाग्रत करें ।
कार्यक्रम संचालन प्रोफेसर सरोज वर्मा द्वारा किया गया और बताया गया कि अगर हर कोई व्यक्ति यह संकल्प ले कि वह पांच फलों के वृक्ष रोपण का संकल्प ले सके तो यह पर्यावरण संवर्धन करेगा हो साथ ही इसका आर्थिक स्थिति ठीक करने में सहायक भी होगा । कार्यक्रम में लिंगानुपात एवम ट्रेड मार्क संबंधी जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम प्राचार्य प्रोफेसर पुष्कर सिंह बिष्ट की देखरेख में संपन्न हुआ ।
*हिल वार्ता न्यूज डेस्क की रिपोर्ट *