Connect with us

उत्तराखण्ड

एग्जिट पोल में दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बरकरार। पूरा समाचार@हिलवार्ता

एग्जिट पोल्स के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी दुबारा सत्ता में लौट रही है अधिकतर एग्जिट पोल्स ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में आंकड़े प्रस्तुत किये हैं

सुदर्शन न्यूज़– आप 40-45। भाजपा 24-28। कांग्रेस 2-3 ।

टाइम्स नाउ इप्सोस — आप 44 भाजपा 26 कांग्रेस 0 ।

एबीपी न्यूज़ सी वोटर -आप 49-63 । भाजपा 5-19 कांग्रेस 0-4

टीवी 9 भारतवर्ष – आप 54। भाजपा 15 कांग्रेस 1 ।

रिपब्लिक टीवी-जन की बात– आप 48-61 भाजपा 9-21 कांग्रेस 0-1

इंडिया न्यूज -नेता आप– 53-57 भाजपा 11-17 कांग्रेस 0-2

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज मतदान समाप्त होने तक लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ है आम आदमी पार्टी भाजपा कांग्रेस सहित कुल 672 उम्मीदवार अपनी किस्मत को ईवीएम में कैद करा चुके हैं 11 फरवरी के दिन यह तय हो जाएगा कि दिल्ली की कुर्सी के लिए जनता ने किसके पक्ष में कितना भरोसा किया यहै और किसे कुर्सी सौप भरोसा जताया है


देश की नजरें दिल्ली चुनाव पर टिकी है दिल्ली में भाजपा ने जहां राष्ट्रीय मुद्दों सहित सी ए ए को मुद्दा बनाया वहीं केजरीवाल ने स्वास्थ्य शिक्षा को चुनावी मुद्दा बनाया तीसरे नंबर पर मानी जा रही कांग्रेस ने शीला दीक्षित सहित अपने समय मे दिल्ली के विकास की बातों से आमजन को रिझाने की कोशिश की ।


2015 में अप्रत्याशित तरीके से केजरीवाल ने 70 विधानसभा सीटों पर कब्जा कर भाजपा को 3 विधानसभाओं तक सीमित कर दिया था और कांग्रेस को खाता तक नही खुलवाने दिया 2020 में भाजपा कांग्रेस के लिए अपने प्रदर्शन को सुधारने की चुनौती मिली वहीं आम आदमी पार्टी को अपने खेमे में 2015 की तरह की जीत के आसपास ही रहने की चुनौती ।

बहरहाल केजरीवाल की वापसी साफ दिखाई दे रही है असल परिणाम क्या हैं 11 फरवरी तक इंतजार करना होगा ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क

@हिलवार्ता.कॉम

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags