उत्तराखण्ड
Borad result 2022 UK : बोर्ड परीक्षा में पर्वतीय जिलों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में बागेश्वर,तो इंटरमीडिएट में रुद्रप्रयाग जिला रहा अव्वल, मैदानी जिलों की स्थिति भी जान लीजिए @हिलवार्ता
By O P Pandey: उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेशभर में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा । बोर्ड सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि जिलेवार सूची में दसवीं बोर्ड में बागेश्वर जिला अव्वल रहा है यहां 4057 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें से कुल 3532 स्टूडेंट उत्तीर्ण हुए हैं इस तरह बागेश्वर जिले का हाईस्कूल परीक्षाफल 87.5% रहा और उसने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया । गौरतलब है कि जिले के ही 15 विद्यार्थी प्रदेश श्रेष्टता सूची में आने में कामयाब रहे हैं ।
/ हाईस्कूल परीक्षा 2022 में दूसरे स्थान पिथौरागढ़ तीसरा उत्तरकाशी चौथा रुद्रप्रयाग पांचवे पर चमोली,चंपावत छठा पौड़ी सातवें टिहरी आठवें अलमोड़ा नौवें नैनीताल दसवें हरिद्वार इग्रारहवें उधमसिंह नगर बारहवें जबकि अंतिम स्थान तेरहवें पर देहरादून जिला रहा है ।
जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में जिला रुद्रप्रयाग अव्वल आया है यहां कुल 4151 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 3815 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की । जिले के उत्तीर्ण प्रतिशत 91.90 रहा । राज्यभर में जिले वार सूची में बागेश्वर दूसरे अलमोड़ा तीसरे उत्तरकाशी चौथे चम्पावत पांचवे चमोली छठे पिथौरागढ़ सातवें पौड़ी आठवें नैनीताल नवें टिहरी दसवें उधमसिंह नगर इग्यारहवे हरिद्वार बारहवें और अंतिम स्थान तेरहवें पर जिला देहरादून रहा ।
प्रदेश भर में श्रेष्ठता सूची में जिलों की स्थिति इस प्रकार है । हाइस्कूल की परीक्षा में जहां बागेश्वर से 15, पिथौरागढ़ से 8 उत्तरकाशी से 14 रुद्रप्रयाग से 6 चंपावत से 4 पौड़ी से 9 टिहरी से 9 अलमोड़ा से 12 नैनीताल से 6 हरिद्वार से 10 जबकि उधमसिंह नगर से सर्वाधिक 21जबकि देहरादून से 12 स्टूडेंट्स मेरिट में आये हैं ।
इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 श्रेष्ठता सूची में रुद्रप्रयाग जिले के 5 बागेश्वर के 2 अलमोड़ा के 8 उत्तरकाशी के 3 चंपावत के 2 चमोली के 13 पिथौरागढ़ के 7 पौड़ी के 7 नैनीताल के 4 टिहरी के 3 उधमसिंह नगर के 18 हरिद्वार के 5 जबकि देहरादून के भी 5 स्टूडेंट्स मेरिट में आने में कामयाब रहे है । हाईस्कूल में कुल 134 जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82 स्टूडेंट्स मेरिट में आने में कामयाब रहे हैं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क