Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड : राज्य में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम केंद्र ने जारी किया 13 से 17जुलाई तक का पूर्वानुमान@ हिलवार्ता

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज अगले पांच दिन 13 जुलाई से 17 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया है मौसम केंद्र उत्तराखण्ड के अनुसार 13 जुलाई से 17 जुलाई तक राज्य के मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में भारी आशंका व्यक्त की है । केंद्र के मुताबिक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश वहीं कुछ स्थानों में अकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल में कल अवकाश रहने की घोषणा कर दी गई है । 


उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर उफान पर चल रहा है लिहाजा मैदानी क्षेत्र में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं अब तक राज्य में लगभग 500 सड़कें बंद हैं। पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से राज्य की छोटी बड़ी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है लोगों से अपील की जा रही है कि संवेदनशील क्षेत्रों में आवागमन से बचें । इधर मौसम को देखते हुए फिलहाल चार धाम यात्रा रोक दी गई है ।

हालिया बारिश से हिमाचल प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां जानमाल सहित तीन दर्जन से अधिक पुल बह गए हैं राज्य की 70 प्रतिशत सड़कें बाधित हैं किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है । उत्तराखंड में अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है साथ ही लोगों से अपील की गई है कि सतर्कता बरती जाए । 

हिल वार्ता न्यूज 

डेस्क की रिपोर्ट 

 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags