उत्तराखण्ड
उत्तराखंड:पर्यावरण को बचाने निकले स्कूली बच्चे.32 स्कूलों के 3200 बच्चों द्वारा लगाए गए 4000 पेड़ .पूरा पढ़िए और कहां क्या हुआ@हिलवार्ता
बारिस शुरू होते ही पौधरोपण वन महकमे का एक जरुरी काम है. हर साल हजारों पौध लगाए जाते हैं लेकिन उचित देख रेख की कमी के चलते 20 प्रतिशत पौधे भी जीवित नहीं रह पाते.अंधाधुंध प्रदूषण की मार से हर साल स्वांस जनित रोगों से लाखों मौते हो रही है,वर्षो से करोड़ों का बजट खपाने के सरकारी प्रयासों के जब कोई उत्साहजनक परिणाम नही आ रहे तब सामाजिक लोगों द्वारा इस समस्या से निजात के लिए पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाने के प्रयास किये जाते रहे हैं.इसी तरह की मुहिम का आज हल्द्वानी स्थित जू में प्रयास हुआ है.वन महकमें जिला प्रशासन और मिरेकल संस्था ने स्कूली बच्चों के सहयोग से इस मुहिम को अंजाम दिया है.
लिटिल मिरेकल फाउन्डेशन के अध्यक्ष दिनेश मानसेरा ने बताया कि कि कुल 4000 पेड़ लगाए गए. इस कार्यक्रम में 32 स्कूलों के 3200 बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों,वन विभाग के अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने शिरकत की कार्यक्रम में अजय भट्ट संसद सदस्य, नवीन दुमका विधायक,सविन बंसल जिलाधिकारी सहित प्रदीप विष्ट,प्रकाश हरर्बोला,रेनु अधिकारी,दिनेश खुल्वे,नरेन्द्र मेहरा,विजय मनराल,गोविन्द टाकुली,नितिन कार्की,लिटिल मिरेकल के सचिव राहुल वाष्र्णेय,सदस्य गिरीश मेलकानी,गिरीश गुप्ता,प्रवीण मित्तल,उमंग वासुदेवा,राजीव बग्गा,हरित कूपर,अतुल वर्मा,रक्षित वर्मा,विका्रन्त मानसेरा,स्वाती कपूर,रीना मानसेरा,संध्या डालाकोटी,प्रवीण रौतेला,जितेन्द्र मेहता के अलावा मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डा0 विवेक पाण्डे, वन संरक्षक डा0 पराग मधुकर धकाते,प्रभागीय वनाधिकारी नितीशमणी त्रिपाठी,सचिव प्राधिकरण हरवीर सिह,उपजिलाधिकारी विवेक राय,अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव,सीओ विजय ढौढियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इधर लामचौड़,बैलपडाव व अमृतपुर में फलदार पौधोें का वितरण किया गया है यहां मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने फलदार पौध बांटकर किसानों से कहा कि फलदार वृक्ष से आमदनी बढ़ाई जाय.यहां लाखन सिह निगल्टिया,दिगविजय सिह,हेम तिवारी,नरेन्द्र बिष्ट,अमीर चन्द्र,प्रकाश बुडलाकोटी,कश्मीर सिह,भगवान सिह,त्रिवेणी ग्याल,चन्दन लटवाल, प्रमोद बोरा,लखविन्दर सिह,प्रकाश जोशी,चन्दन किरौला, सचिन साह, नितिन कार्की, योगेश पाण्डे,प्रतिभा जोशी, रेवती देवी, खीमानन्द शर्मा, अमित कबडवाल,विकास जोशी एवं मण्डी सचिव विश्वविजय देवी सिह सचिव मण्डी रामनगर ललित मोहन पाण्डे के सहयोग का समाचार है.
राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख,धारी,नैनीताल के पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवाओं को ग्रीन एम्बेसडर अवार्ड से नवाजा गया है.इनको पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रही होप संस्था द्वारा नकुचियाताल में एक कार्यक्रम के दौरान सम्मान दिया गया.यहां अध्यापक गौरीशंकर कांडपाल के नेतृत्व में छः ग्रीन एंबेसडर जिनमें हेमंत दानी,यशपाल आर्य,पंकज कुमार,भुवन चंद्र,मुकेश चंद्र,और निकेश शर्मा को अवार्ड दिया गया.इन सभी को अपने गाँव एवम आसपास के क्षेत्र में पौधारोपण करने तथा सीड बॉल्स बनाने के लिए सम्मानित किया गया श्री कांडपाल ने बताया कि भुवन चन्द्र तथा मुकेश चन्द्र के द्वारा अपने क्षेत्र में 1000 ऐसे पौधे की पौधशाला तैयार की है.निकेश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए डॉक्यूमेंट्री भी सहयोग किया है.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com