उत्तराखण्ड
गैरसैण तीसरी कमिश्नरी घोषित,चार जिलों की होगी अलग कमिश्नरी, पूरी खबर @हिलवार्ता
गैरसेंण में चल रहे बजट सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसेंण को कमिश्नरी बनाने का एलान किया है । नई कमिश्नरी में बागेश्वर अल्मोड़ा चमोली और रुद्रप्रयाग जिले होंगे शामिल । आज सत्र मे घोषणा की गई है ।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बजट पेश करने के दौरान कुछ और घोषणाएं की है आइये देखते हैं ।
गैरसैंण को उत्तराखण्ड में एक नई कमिश्नरी बनाया जायेगा। इसमें चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को शामिल किया जायेगा। गैरसैंण कमिश्नरी में कमिश्नर एवं डीआईजी की नियुक्ति की जायेगी। नई बनाई गई नगर पंचायतों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 01-01 करोड़ रूपये दिये जायेंगे।भराड़ीसैंण (गैरसैंण) ग्रीष्मकालीन राजधानी क्षेत्र के नियोजित विकास के लिए मास्टर प्लान का टेंडर एक माह के भीतर किया जाएगा। गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी परिक्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना की जायेगी। गैरसैंण ग्रीष्माकालीन राजधानी परिक्षेत्र में 20 हजार फलदार पेड़ लगाये जायेंगे। राज्य के प्रत्येक महाविद्यालयों को 20-20 कम्यूटर दिये जायेंगे।
2022 में हो रहे विधानसभा चुनावों को मद्देनजर त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आज गैरसैण को कमिश्नरी घोषित करने और चार जिलों को शामिल किए जाने को लेकर अभी प्रतिक्रिया आना बांकी है, चूंकि राज्य समर्थक गैरसैण को स्थायी राजधानी से कम कुछ भी नही चाहते हैं । देखना होगा कि सरकार की इस घोषणा का और कमिश्नरी का लोगों में क्या मेसेज जाता है । चुनाव को मद्देनजर विपक्ष की ओर से वजट सत्र की और इस दौरान हुए लाठीचार्ज की भरपाई करने की यह पेशकश लोगों को किस कदर सहमति प्रदान करती है यह आने वाले समय मे पता चलेगा । लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कमिश्नरी की घोषणा हाल फिलहाल बड़ा सियासी दांव है ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क