Connect with us

उत्तराखण्ड

केदारनाथ यात्रा रुट का किराया तय नागरिक उड्डयन विभाग ने जारी की हेलीसेवा में शामिल हेली कंपनियों की लिस्ट.

देहरादून- 17 मई, 2019
उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री आर.राजेश कुमार ने आज केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की उपलब्धता और निर्धारित किराए बाबत जानकारी दी.हेलीकॉप्टर सेवा कंपनियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जारी श्री केदारनाथ जी की यात्रा के लिए हेली सेवा के अन्तर्गत कुल 7 कम्पनियों को अनुमति प्रदान की गई है.


जिन हेली सेवा कम्पनियों को अनुमति प्रदान की गई है उनमें सिरसी रूट के अन्तर्गत मेसर्स हिमालयन हैली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, फाटा रूट के अन्तर्गत मेसर्स पवनहंस लिमिटेड,मेसर्स टी,एयर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड,मेसर्स थम्बी एविएशन प्रालि, मेसर्स इण्डोकाप्टर प्राइवेट लि, तथा गुप्तकाशी रूट के अन्तर्गत मेसर्स आर्यन एविएशन प्रालि, एवं मेसर्स ऐरो एविएशन है.आर.राजेश कुमार बताया कि सिरसी से रूपये 2470, फाटा से रूपये 2399, गुप्तकाशी से रूपये 4275 प्रति यात्री किराया रखा गया है, साथ ही कहा है कि सभी तीर्थ यात्री टिकट लेते समय दलालों और ठगों से सावधान रहे. किसी को भी निर्धारित किराये से अधिक भुगतान न करने की हिदायत दी है अधिक किराया अगर कोई व्यक्ति वसूलता है उसकी शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया है.

Hill varta news desk
@ hillvarta.com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags