Connect with us

उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग : सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा चुनाव नही लड़ने की घोषणा, आइये जानते हैं उनके पत्र में क्या लिखा है @हिलवार्ता

अभी अभी उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2022 विधानसभा चुनाव नही लड़ने का एलान किया है । भाजपा अध्यक्ष को लिखे पत्र में हालांकि उन्होंने यह कहा है कि वह धामी सरकार को जिताने के लिए काम करेंगे । त्रिवेंद्र के चुनाव न लड़ने की घोषणा के कई मायने निकाले जा रहे है । आइये पढ़ते हैं क्या है पत्र में ..

 

उन्होंने पत्र में लिखा है कि उन्होंने चार साल पवित्रता के साथ काम किया और कोशिश की कि राज्यवासियों की समभाव सेवा करू । साथ ही यह भी कि पार्टी की अवधारणा पुष्ट हो ऐसे काम किए जाएं । उन्होंने आगे लिखा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और युवा नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिला है । बदली राजनीतिक परिस्थितियों में उन्हें लगता है कि 2022 विधानसभा चुनाव नही लड़ना चाहिए । उन्होंएँ यह भी कहा कि अपनी भावनाओं से वह केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करा चुके हैं । त्रिवेंद्र अपने बीते कार्यकाल को जिक्र करते हुए लिखते हैं कि उन्होंने झारखण्ड दिल्ली हरियाणा सहित कई प्रदेशों में सेवा का अवसर मिला है लिहाजा उनकी चुनाव न लड़ने की मंशा को मंजूर किया जाए ।

त्रिवेंद्र ने जिन भी कारणों से चुनाव न लड़ने की घोषणा की हो लेकिन इसके मायने निकलना शुरू हो चुका है । त्रिवेंद्र के करीबी जहां इसे सही समय पर सही चोट के तौर पर देख सकते हैं वहीं विपक्ष इसमें नए समीकरण ढूढने लगा है । बहरहाल इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी । लेकिन इतना तय है कि भाजपा के भीतर सब कुछ सामान्य तो नही ही है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क 

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags