उत्तराखण्ड
हरिद्वार कुम्भ 2021 को लेकर समीक्षा बैठक, तैयारियों को लेकर हुआ मंथन आगे पढ़िए @हिलवार्ता
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक के साथ 2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ के कार्यों में तेजी लाने के लिए जल्द ही स्थाई मेला अधिकारी व मेला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। कुंभ में होने वाले स्थाई कार्यों की जल्द स्वीकृति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अक्ूटबर 2020 तक स्थाई प्रकृति के सभी कार्य पूर्ण कर लिये जाय। कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाय। महाकुंभ को सुविधाजनक बनाने व भीड़ प्रबंधन में सहयोग के लिए आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाय। बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाय.
बैठक में शहरीय विकास मंत्री मदन कौशिक ने मेला आयोजन हेतु तैयारी हेतु प्लान प्रस्तुत किया जिलाधिकारी/मेलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपक रावत ने कहा कि कुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए हरिद्वार में रेलवे ट्रेक डबल 27 किमी होना है। जिसमें से 17 किमी पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा कि एनएच कार्य जल्द पूर्ण होने पर कुंभ के दौरान श्रद्वालुओं के लिए काफी सुविधा हो जायेगी। जिलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुंभ के लिए किये जा रहे कार्यों व आवश्यकताओं पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, सचिव डॉ. भूपेन्दर कौर औलख, श्री शैलेश बगोली, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, गढ़वाल कमिश्नर श्री बीवीआरसी पुरूषोत्तम, आईजी श्री संजय गुंज्याल व सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.