उत्तराखण्ड
पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हल्द्वानी में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में छाए युवा गायक, कार्यक्रम पश्चात वर्षा से हुआ मौसम खुशनुमा आइये पढ़िए@हिलवार्ता
हल्द्वानी 2 जून 2019 पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में संगीत संध्या का आयोजन हुआ स्वर्गीय पंडित चंद्रशेखर पंत देवभूमि शास्त्रीय संगीत मंच के तत्वावधान में कार्यक्रम सम्पन हुआ,
युवा गायक श्री आकाश बेलवाल ने राग यमन में शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया आकाश ने विलंबित एकताल में “सब मिल आज चलें” मध्य लय तीन ताल निबद्ध “पिया की नजरिया जादू भरी “प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया,तबले पर तबला वादक श्री लोकेश जोशी द्वारा संगति प्रदान की गई बांसुरी वादक श्री गोपाल चंद्र जोशी ने राग देश की प्रस्तुति दी तबले पर श्री गोपाल को जाने माने तबला वादक श्री आनन्द सिंह बिष्ट ने संगति प्रदान की दोनो कलाकारों की प्रस्तुति उम्दा रही.
समापन सत्र में बरेली के हाल हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के संगीत के छात्र श्री सिद्धार्थ नेगी ने राग मालकोश में एक ताल विलंबित लय में ” पग लागन दे ” तथा एक ताल मध्य लय “ढीठ लंगर मानत नाही”बंदिश की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी सिद्धार्थ संग तबले पर संगति लोकेश जोशी ने की.
कार्यक्रम में बिपिन चन्द्र जोशी,आनन्द बिष्ट, जगमोहन परगाई, पीके पांडे, कोमल जोशी, ओपी पांडे,नीरज जोशी,पंकज आर्य, वासु पंत,सागर खुल्बे,हरीश मेहरा,मीनाक्षी पांडे,गीता,प्रमोद पांडे,नवीन पंकज पंत, हेम,राहुल सहित अनेकों श्रोता मौजूद रहे संचालन भास्कर भट्ट ने किया.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com