उत्तराखण्ड
आपदा के समय कार्यस्थल पर मौजूद रहें अधिकारी, मुख्यमंत्री ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च अधिकारियों को दिए निर्देश, पूरा पढ़िए @हिलवार्ता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार आज सचिवालय में मुख्य सचिव के साथ ही शासन के उच्चाधिकारियों, आयुक्तो, सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की है.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपदों में डिजास्टर प्रोन एरिया चिन्हित करने के साथ ही बरसात में होने वाले जलजनित बीमारियो की रोकथाम, बिजली,पानी,स्वास्थ्य जैसी आवश्यक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिए.
साथ ही राज्य में मौजूद हेली कम्पनियो को सख्त हिदायत दी जाय कि वे आपदा के समय त्वरित राहत उपलब्ध कराने में विशेष ध्यान रखेंगे सभी जिलाधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आपदा के समय सभी कार्मिक अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहे, रीवर ट्रेडिंग के साथ ही नगर निगमों और नगर पंचायतों, नगरपालिकाओं को शहरो की नालियों की सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जाएं ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta.com