Connect with us

उत्तराखण्ड

कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत का निधन, फेफड़े में इन्फेक्शन से पीड़ित पंत का अमेरिका में चल रहा था इलाज, पूरी खबर पढ़िए @हिलवार्ता

दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत 11 नवंबर 1960 में जन्म हुआ, च्योडार गंगोलीहाट उनका पैतृक गांव है पंत पिथोड़ागढ़ के खडकोट में रहते थे वर्तमान में पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से विधायक थे, पंत की शिक्षा पिथोड़ागढ़ में हुई स्नातक करते हुए उन्होंने महाविद्यालय में 1977 में छत्रसंघ सचिव का चुनाव जीता, उन्होंने डिप्लोमा इन फार्मेसी का डिप्लोमा प्राप्त किया था अतः सरकारी सेवा भी की जहाँ पंत फार्मासिस्ट के रूप में सेवारत रहे, वर्ष 1984 में उन्होंने सरकारी सेवा से त्यागपत्र देकर सामाजिक कार्य करने की इच्छा जताई. इसी वर्ष उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली और सक्रिय राजनीति में कदम रखा, पंत की साहित्य और खेल में विशेष रुचि रही है उन्होंने रास्ट्रीय निशानेबाजी में 2004 में रजत पदक जीता, विधानसभा सदस्य रहते हुए उनका खेल के प्रति लगाव समझ आता है प्रतियोगिता जी वी मावलंकर शूटिंग प्रतियोगिता के नाम से जानी जाती है पंत पिथौरागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 2002 से 2007 के लिए निर्वाचित हुए.और प्रदेश के अलग अलग मंत्रालय संभालने का उनका बड़ा अनुभव रहा है

प्रकाश पंत को उत्तराखंड की पहली गठित स्वामी की अंतरिम भाजपा सरकार में विधानसभा अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त है.
मृदु भाषी सरल व्यवहार के धनी पंत उत्तराखण्ड सरकार में संसदीय कार्य मंत्री, विधायी कार्य मंत्री, भाषा मंत्री,वित्त मंत्री, व्यावसायिक कर मंत्री, स्टाम्प और पंजीकरण मंत्री, मनोरंजन कर मंत्री, आबकारी मंत्री, पेयजल व स्वछता मंत्री, चीनी एवं गन्ना विकास मंत्री संसदीय कार्य मंत्री वित्त मंत्री का पद सम्हाल चुके हैं.
पंत लंबे समय से बीमार चल रहे थे उनका इलाज पहले एम्स में चल रहा था पारिवारिक लोगों के अनुसार डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अमेरिका इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

प्रकाश पंत त्रिवेंद्र सिंह सरकार में वित्त,संसदीय,पेयजल एवम स्वछता,आबकारी,विधायी,भाषा,गन्ना विकास एवम चीनी उद्योग मंत्रालय सम्हाल रहे थे.पंत के आकस्मिक निधन पर सभी स्तब्ध हैं उनके जनपद सहित प्रदेश के भाजपा नेताओं ने गहरा दुख ब्यक्त किया है.
हिलवार्ता की ओर से प्रकाश पंत को भावभीनी श्रधांजलि .

हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags