उत्तराखण्ड
उच्च शिक्षा विभाग में 139 एसोसिएट प्रोफेसरों को मिला प्रोफेसर का वेतनमान, लिस्ट हुई जारी आइये पूरा पढ़िए @ हिलवार्ता
उत्तराखंड शासन में उच्च शिक्षा में लंबे समय से प्रतीक्षारत एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर का वेतनमान दिये जाने की आज घोषणा हुई है । प्रमोशन लिस्ट जारी करते हुए पत्रांक -डिग्री सेवा /8035/2018-19(ps) जारी करते हुए प्रभारी सचिव उत्तराखंड शासन श्री अशोक कुमार ने उच्च शिक्षा निदेशक को इस आशय का आदेश जारी किया है । सचिव ने बताया है कि यूजीसी के करियर एडवांसमेन्ट योजनांतर्गत प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रोफेसर पदनाम सहित अंकित तिथि से नया वेतनमान दिए जाने की संस्तुति कर लिस्ट निदेशक उच्च शिक्षा को अंकित तिथि अनुसार लागू करवाने की जिम्मेदारी दी गई है .
विभिन्न महाविद्यालयों के विषयवार लिस्ट में जंतु विज्ञान के 12बनस्पति विज्ञान के 13, रसायन विज्ञान के 7,भौतिकी के 8, गणित के 5, कॉमर्स के 13,भूगोल के 10, अर्थशास्त्र के 9, राजनीतिक विज्ञान के 11,समाज शास्त्र के 7,इतिहास के 9,मनोविज्ञान के 3,हिंदी के 16,संस्कृत के 6, अंग्रेजी के 4 ,दर्शनशास्त्र के 1,गृह विज्ञान 1,सैन्यविज्ञान 1,सांख्यकी 1और भूगर्भ विज्ञान के1सहित कुल 139 एसोसिएट प्रोफेसर्स की सूची जारी की है जिन्हें प्रोफेसरों के वेतनमान दिए जाने हैं.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@ hillvarta. com