उत्तराखण्ड
उत्तराखंड : कल 30 नवम्बर आक्रोश रैली निकालकर विरोध दर्ज कराएंगे, संविदा कनिष्ठ अभियंता देहरादून में,पूरी खबर@हिलवार्ता
उत्तराखंड : लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता संविदा पिछले चौदह दिन से हड़ताल पर हैं । समिति के पदाधिकारियों ने एक बैठक कर 30 नवम्बर को आक्रोश रैली करने की घोषणा की है । ज्ञात रहे कि विभाग में 304 संविदा कनिष्ठ अभियंता वर्षों से नियमतीकरण की मांग कर रहे हैं ।
विगत 16 नवम्बर से कनिष्ठ अभियंता संविदा आंदोलन की राह पर है । जिस वजह अभियंताओं में नाराजगी है । तेरह दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल में गए कनिष्ठ अभियंताओं की वजह विभागीय कार्यो में देरी हो रही है वावजूद कोई सर्वसम्मत हल विभाग और सरकार की तरफ से नहीं निकल पाया है ।
प्रांतीय अध्यक्ष सूरज डोभाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सरकार को चेताने के लिए 30 नवंबर को विशाल आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोक निर्माण विभाग में विभागीय संविदा पर कार्यरत सभी कनिष्ठ अभियंता भाग लेंगे । आक्रोश रैली देहरादून में की जा रही है ।
अध्यक्ष के अनुसार रैली परेड ग्राउंड से सचिवालय तक की जाएगी । डोभाल ने कहा कि जल्द सरकार अभियंताओं के नियमितीकरण की प्रकिर्या शुरू करे जिसके लिए अविलम्ब नियमावली तैयार कर अभियंताओं को नियमित किया जाए ।
हिलवार्ता न्यूज डेस्क