Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: गवर्नर्स टीचर्स अवार्ड 2019 के लिए राज्य के 25 उत्कृष्ट शिक्षक चयनित,कौन कौन टीचर हैं लिस्ट देखिए@हिलवार्ता न्यूज

उत्तराखंड: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 जिलों के 25 शिक्षकों की लिस्ट आज निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जारी कर दी है.2019 के लिए चयनित माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों को गवनर्स अवार्ड दिया जाएगा यह सम्मान शिक्षकों को उत्तराखंड के राज्यपाल द्वारा 6 सितंबर 2019 को देहरादून में दिया जाएगा उत्तराखंड सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष यह सम्मान दिया जाता है.
जिले वार अवार्डी इस प्रकार हैं अलमोड़ा जिले से (माध्यमिक) में श्रीमती गीता रानी राइका स्याल्दे(प्राथमिक) में पंकज कुमार पंत जू.हाई महतगांव द्वाराहाट,बागेश्वर से श्री पुरन सिंह राइका सिरकोट,(माध्यमिक)श्रीमती निर्मला आर्या जू.हाई मैन्युडा गरुड़ (प्राथमिक) चमोली श्री नरेन्द्र कुमार बहुगुणा राइका पांडुकेश्वर(माध्यमिक),श्रीमती सुमित्रा फर्स्वाण रा प्रा वि.निजमूला दशोली(प्राथमिक),चम्पावत श्री दयाकृष्ण जोशी राइका मडलक (माध्यमिक) श्री शंकर सिंह अधिकारी रा प्रा वि.गडयूडा नवीन पाटी,(प्राथमिक) देहरादून श्री संजय कुमार राइका क्वानू (माध्यमिक),श्रीमती अर्चना नौटियाल राप्रावि.पौधा सहसपुर (प्राथमिक) हरिद्वार जिले से श्रीमती पुष्पांजलि अग्रवाल राकउमावि.माणकचौक मंगलौर,(माध्यमिक),हरिद्वार में प्राथमिक में किसी भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ है।
वहीं नैनीताल से डॉ भवतोष भट्ट राइका कोटाबाग(माध्यमिक)श्री गणेश दत्त राउमावि तल्ली पाली (प्राथमिक),पौड़ी गढ़वाल जिले से श्रीमती सरिता उनियाल राइका श्रीनगर (माध्यमिक),श्री गबर सिंह रा.पू.मा.वि.मुश्याखांद नैनीडांडा,(प्राथमिक)।पिथौरागढ़ जिले से श्री भास्करानंद जोशी राइका थरकोट विण (माध्यमिक),अजरा जुनैद राप्रावि सलकोट विण(प्राथमिक),रूद्रप्रयाग जिले से श्री विजय वैरवाण राइका क्यूंजा (माध्यमिक),श्रीमती अंजू लिंगवाल राप्रावि बैनोली (प्राथमिक),टिहरी गढ़वाल जिले से डॉ अशोक बड़ौनी राइका मंजाकोट चौरास (माध्यमिक),गीता कठैत राप्रावि नागराजधार कडाकोट (प्राथमिक),उत्तरकाशी से श्री दिवाकर प्रसाद पैन्यूली राइका बौन (माध्यमिक),श्री चंद्रभूषण राप्रावि सुनाली पुरौला(प्राथमिक),उधमसिंह नगर से श्री प्रकाश चंद्र पाठक राउमावि. मोहम्मद पुर भुडिया (माध्यमिक)श्रीमती नमिता पंत राप्रावि जसपुर खुर्द(प्राथमिक) शिक्षकों को राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.
प्राथमिक शिक्षा वर्ग से चयनित शिक्षक पंकज कुमार पंत जूनियर हाई स्कूल महत गांव द्वाराहाट अलमोड़ा में सहायक अध्यापक के गवर्नर्स अवार्ड के लिये चयनित होने पर उनके मित्रों सहित प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रसन्नता जताई है श्री पंकज पंत ने हिलवार्ता को बताया कि उनको खुशी है कि उनके शिक्षण कार्य को सराहा गया है और इसके लिए उन्हें सम्मान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके पिता और दादा भी शिक्षक रहे हैं उनके स्व.पिता श्री प्रेम बल्लभ पंत अच्छे शिक्षकों में गिने जाते थे उन्होंने अवार्ड के लिए अपनी माताजी श्रीमती बसु पंत को श्रेय जाने की बात कही है ।

हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarata.com

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

Tags