उत्तराखण्ड
पिथौरागढ़-मुनस्यारी में 14 लोग बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर, ग्रामीणों का सीमांत क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप.पूरा पढ़िए@हिलवार्ता
मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ में चार सूत्रीय मांगों को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है लंबे समय से ग्रामीण, मोबाईल टावर,शिक्षक,ए.एन.एम.,मोटर मार्ग सुधारने की सरकार से मांग कर रहे थे.
14 जुलाई तक जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से आवश्यक कार्यवाही का अल्टीमेटम पर कोई सुनवाई नही होने के बाद ग्रामीण होकरा के पंचायत घर में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल में बैठ गए.भूख हड़ताल में बैठने वालों में 80 साल के पूर्व सैनिक सहित 14 लोग बैठे हैं.आज स्थानीय लोगों के साथ एक दिन उपवास में बैठ जगत मर्तोलिया ने आंदोलन को समर्थन दिया है.मर्तोलिया ने बताया कि खोयम, गौला और होकरा की तीन ग्राम पंचायतों के लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं प्रशासन और सरकार को तुरंत उनकी जायज मांगों पर कार्यवाही करनी चाहिए.
आज स्थानीय लोग सुबह से ही पंचायत घर में जमा हुए, लोगों ने सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की राजकीय इंटर कॉलेज होकरा में प्रधानाचार्य सहित शिक्षको के खाली पदो पर नियुक्ति कंरने,ए.एन.एम.पद पर स्थायी तैनाती करने,मोबाईल टावर लगाने,मोटर मार्ग का सुधारीकरण करने की मांग के साथ ही भूख हड़ताल शुरु कर दी.
भूख हड़ताल में बैठने वालों में 80 वर्षीय पूर्व सैनिक प्रेम सिंह,होकरा के ग्राम प्रधान सुदंर सिंह मेहता, पूर्व प्रधान जसमल राम, पूर्व सैना हवलदार गंभीर सिंह, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दान सिंह, सरपंच धन सिंह मेहता, पूर्व सैनिक शेर सिंह मेहता, वार्ड सदस्य बाला सिंह, गोपाल सिंह मेहता प्रथम, पूर्व वार्ड सदस्य गुमानी राम, सामाजिक कार्यकर्ता बलवंत सिंह, प्रदीप सिंह मेहता,नेत्र सिंह मेहता, गोपाल सिंह मेहता शामिल हैं.ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं से अनशनकारियों को लाद दिया,और पूर्ण समर्थन देते हुए प्रशासन को दो टूक कहा है कि किसी भी आंदोलनकारी की सेहत खराब होने की जिम्मेदारी सरकार/ स्थानीय प्रशासन /और संबंधित विभागों की होगी.
आंदोलनकारियों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता राजू मेहरा,अल्मोड़ा छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष हीरा सिंह मेहता, प्रहलाद सिंह मेहता,सुदंर सिंह, जसमल राम , दान सिंह ने अपने विचार रखे , ग्रामीणो के आंदोलन जायज बताते हुए अपना समर्थन जाहिर किया आंदोलन के और तेज होने के आसार हैं.
हिलवार्ता न्यूज डेस्क
@hillvarta. com