उत्तराखण्ड
हल्द्वानी से नैनीताल
हल्द्वानी से नैनीताल की दुरी 40 किल्मोटर और सफ़र तय करने में लगने वाला समय लगभग डेढ़ से 2 घंटे… क्यूंकि यहाँ से लगभग 7 किलोमीटर की दुर रानीबाग के बाद, घुमावदार और हलकी चढाई शुरू हो जाती है।
पहाड़ी क्षेत्र होने से बस संचालक रात्रि में बस सेवा अमूमन नहीं चलते…. और अगर आपको देर दुपहरी या शाम को यात्रा करनी है तो तिकोनिया टैक्सी स्टैंड से टैक्सी आदि hire करनी होंगी… कभी कभी शेयर्ड टैक्सी भी आपको मिल जाती हैं, और बरेली, रुद्रपुर जैसे स्थानों के लिए आपको नियमित अन्तराल पर रोडवेज बस स्टेशन से बस मिल जायेंगी (ये क्यों? नैनीताल जा रहे है, आउट ऑफ़ थे कॉन्टेक्स्ट)।
अधिक जानने के लिए देखें वीडियो ।